लज़ीज़ व्यंजन

पौष्टिक और शाकाहारी ग्लूटेनमुक्त चीज सैंडविच

गरमा- गरम सैंडविच भला कौन पसंद नहीं करता, लेकिन गेहूं की अधिकता के कारण, इसे खाकर पेट में भारीपन और असहजता का अनुभव होने लगता है|  इसलिए इसकी लोकप्रियता कम हो जाती है| प्रस्तुत  ग्लूटेन- मुक्त सैंडविच दूसरे ब्रेड- सैंडविच जितना ठोस और भारी तो नहीं है, फिर- भी पौष्टिक और स्वादिष्ट होने के साथ- साथ,यह भूख मिटाने  में भी पूर्णतः सक्षम है |  

सामग्री - 

  • एक बड़ी और घिसी हुई जूकीनी
  • एक बड़ी गाजर घिसी हुई
  • एक कप घिसा हुआ शकरकंद
  • एक बड़ी चम्मच अलसी( फ्लेक्स) के बीज
  • एक चौथाई कप नारियल का  तेल
  • नमक स्वादानुसार

काजू- चीज़ के लिए सामग्री -

  • आधा कप कटा हुआ हरा प्याज
  • चार कप कच्चा काजू
  • एक बड़ा चम्मच प्रो- बायोटिक पाउडर
  • दो बड़े चम्मच पौष्टिक यीस्ट 
  • एक चौथाई कप पानी
  • एक बड़ा चम्मच छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा लहसुन
  • आधा कप कटे अजवाइन के पत्ते
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार

ऊपरी सतह के लिए सामग्री -

  • एक एवोकाडो, छिला और बीज निकाला हुआ
  • एक लाल शिमला मिर्च छोटा कटा हुआ
  • तीन चेरी टमाटर
  • एक खीरा पतले पतले टुकड़ों में कटा 
  • एक पत्ता रोमेन सलाद 
  • भुना हुआ प्याज स्वादानुसार
  • कुछ जैतून बीज निकाले हुए
  • अंकुरित अनाज

बनाने की विधि –

  • सभी सब्जियों ,अलसी के बीजों, नारियल तेल और नमक को मिक्सी में चिकना लपसी जैसा पीस ले,
  • रात भर इसे वैसे ही छोड़ दे
  • इसके बाद कच्चे काजू को कुछ घंटे पानी में भिगो ले
  • अब पानी को छान दें और इसे भी चिकना होने तक पीसकर लपसी(प्यूरी )  बना ले और 
  • इसमें प्रो-बायोटिक पाउडर मिला दे
  • आवश्यकतानुसार इसमें पानी मिलाएं|  ध्यान रहे ज्यादा पतला ना हो
  • कुछ घंटों बाद इसमें बाकी बची सामग्रियों को भी डाल कर अच्छी तरह मिला दें
  • ब्रेड के दो टुकड़ों के बीच काजू- चीज़,  एवोकाडो, कटी शिमला- मिर्च, सलाद के पत्ते और टमाटर को फैलाएं

यह सैंडविच केवल स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि पोषण से भरपूर  भी है|

 

 

स्वस्थ जीवनशैली के सरे रहस्य जानना चाहते हैं ?