प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan Project Bengal in Hindi)

कोलकाता (Kolkata) (पश्चिम बंगाल|West Bengal)। कोलकाता (Kolkata) के सोनागाछी के वेश्यालयों में लगभग 11000 सेक्स वर्कर्स (sex workers) हैं, जिनमे 13 से 20 वर्ष तक की युवतियाँ, पुरुष तथा हिजडे़ भी हैं। यह सम्प्रदाय घोर गरीबी में डूबी है, इसके अलावा एच.आई.वी. (HIV) एवं अन्य यौन संचारित रोगों का खतरा, शारीरिक यातनाएं एवं समय से पहले वृद्धावस्था से ग्रसित है। आर्ट आॅफ लिविंग (Art of Living) ने 2012 से इन सेक्स वर्कर्स (sex workers) और उनके बच्चों के मानसिकता में परिवर्तन के लिए उनके साथ उड़ान प्रोजेक्ट (Udaan Project) में काम किया है। समाज द्वारा उनके कर्म को कलंकित दृष्टि से देखे जाने के कारण इन्होने अपना आत्म-सम्मान खो दिया है। इनको सुदर्शन क्रिया (Sudarshan Kriya), योग (Yoga) और प्राणायाम (Pranayama) सिखाया गया है जिससे उनको अवसाद से छुटकारा पाने में सहायता मिली है।


उड़ान परियोजना (Udaan Project) में ‘बेहतर भारत के लिए स्वयंसेवकों (Volunteer for Better India) (ओ.वी.बी.आई)’ की विदेशी टीम की सहभागिता है जिसमे इन यौनकर्मियों एवं उनके बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों (free medical camps) एवं दवाईयों की व्यवस्था है। इन बच्चों के लिए आर्ट आॅफ लिविंग (Art of Living) ने निशुल्क स्कूल (free schools) खोले हैं जिनमे मध्याह्न भोजन दिया जाता है।

अक्टूबर 2014 में 15-20 बच्चों से शुरू हुई । उड़ान ने इन मासूम बच्चों में, खासकर बालिकाओं में मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का बीड़ा उठाया है।

टीम का नेतृत्व श्रीमती भारती गांगुली (परियोजना निदेशक-प.बंगाल), बी.बी.चावला(निदेशक ट्राइबल वेलफेयर), अजय त्रिपाठी (उड़ान निदेशक) एवं सुरेश वासु (अध्यक्ष ओ.वी.बी.आई) कर रहे हैं।

भारतीजी कहती हैं “भले ही हमारे मार्ग में अनेक बाधाएं हैं, मगर हम उनको पार कर लेंगेद्य हमने सोनागाछी से दूर 16 कठ्ठा जमीन खरीदा हैं तथा 48 कठ्ठा और खरीद रहे हैं जिसमे हम बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण में शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्या धरा से जोडे़गे। शीतल (उपनाम) कहती हैं

“मैं चिंतित रहती थी की मेरे बच्चे मेरे पदचिन्हों पर चलेंगे, लेकिन आर्ट आॅफ लिविंग ने उनके परिपूर्ण शिक्षा प्रदान कर मुझमें नयी आशा जगाई है। इन दिव्य आत्माओं को तहे दिल से धन्यवाद” 

सेवा टाइम्स की और से संलग्न कर्ता: राजेश कुण्डू

 

अगले लेख

  1. सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
  2. ‘भारत निर्माण’ की पहल से शराब की 5 दुकाने बंद (Bharat Nirman Yojana)
  3. चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Medical camps in Chikmangalore,Karnataka)
  4. अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
  5. सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
  6. डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
  7. राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
  8. विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
  9. ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
  10. गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood donation camps)
  11. 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
  12. युवाओं को स्वावलम्बी बना रहा श्री श्री कौशल विकास केन्द्र अम्बिकापुर (Skill training center in Ambikapur)
  13. अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean drinking water project)
  14. बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
  15. लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
  16. पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा हैए उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।

किसी भी सेवा प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने हेतु या जानकारी पाने हेतु संपर्क करे -

दूरभाष (फोन) - ०८० ६७४३३६१५

इ मेल - sevareports@yltp.org

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------