अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean Drinking Water For All In Hindi)

पश्चिम बंगाल (West bengal) के पुरूलिया (Purulia) और बर्दवान (Burdwan) में 7 गांवों के लोग गंदा पानी पीने को थे मजबूर

पुरूलिया/बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। श्री श्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम (Sri Sri Rural Development program) के सफल प्रयासों के तहत आज जिले के 7 गांवों के करीब 4500 निवासियों (residents) को पीने का स्वच्छ पानी (clean drinking water) मिल रहा है। आर्ट आॅफ लिविंग (Art of Living) की तरफ से पैन्ड्री, केनड़ा, तथा पुरूलिया के बेलडंगा और उखरा गांव और बर्दवान जिला (पश्चिम बंगाल) में 4 बायोस और सामुदायिक जल शुद्धिकरण संयंत्र लगाए गए (community water purification plants were installed)। यह परियोजना 2013 में आरम्भ हुई थी और इसका कार्य अब भी प्रगति पर है।

पीलिया और अन्य बीमारियों (Jaundice and other diseases) की वजह से हर साल जा रही थी कई लोगों की जान

2013 से पूर्व कई जिलों में पीलिया (Polio) के कई मामले सामने आए थे। काफी संख्या में लोगों की इस वजह से मृत्यु भी हो रही थी। इसके अलावा टायफाइड (Typhiod), जठरांत्रशोध (पेट व आंत में जलन होना) भी फैल रही थी। इन सब का मुख्य कारण गंदा पानी था। यहां के लोग बिना किसी साफ सफाई के यह गंदा पानी पी रहे थे। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल की श्री श्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम (Sri Sri Rural Development Program) की टीम ने कम लागत के शुद्धिकरण उपकरण स्थापित (purification equipment were installed) किए। अब सबको स्वच्छ पानी मिल रहा है और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार (improvement in health of villagers) भी है।

श्री श्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम (Sri Sri Rural Development Program) द्वारा स्थापित शुद्धिकरण संयंत्रों (purification plants) ने दिलाई इस मुसीबत से मुक्ति

देश के उन राज्यों मे जहाॅ हर तीन गांवों में से एक गाॅव अस्वच्छ जल पीने पर मजबूर है। ऐसे गांवों और कस्बों के लिए कम लागत वाले शुद्धिकरण उपकरण (purification plant) बहुत लाभदायक हैं। श्री श्री ग्रामीण कार्यक्रम (Sri Sri Rural Development) के सदस्यों ने कई पड़ोसी राज्यों में भी यह परियोजना शुरू की।

इस प्रणाली के तहत कई सफल उपाय किए गए, जिनके मापदंड निम्नलिखित हैंः

  1.  टरबीडिटी मटमैलापन की मात्रा 30 एनटीयू से 10 एनटीयू तक की जा सकती है।
  2.  कोलिफोर्म बैक्टीरिया को 25 से 100 एमपीयू प्रति 100 एमएल से नगण्य करने में सक्षम।
  3.  पानी में आयरन की अधिकता को 0.3 एमजी प्रति लीटर तक कम करने में सक्षम।

शुद्धिकरण के फायदेः

  1.  यह जल शुद्धिकरण की प्रणाली समुदायिक स्तर पर है। 
  2.  इसके द्वारा रोज 2000 से 3000 लीटर साफ पानी मिलता है।
  3.  इसमें किसी रसायन या बिजली का प्रयोग नहीं किया गया है। ऐसे में यह किसी भी ग्रामीण इलाके या  उसके  बाहर तथा रिमोट क्षेत्र में लगाई जा सकती है।
  4.  यह किफायती तथा फायदेमंद है।
  5.  साल में सिर्फ एक बार इसके रख-रखाव की जरूरत पड़ती है।
  6.  इस उपकरण के रख-रखाव की जिम्मेदारी समुदाय के सदस्य ले सकते हैं।
  7.  इसके द्वारा जमीन का पानी तथा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया पानी भी आसानी से  स्वच्छ हो  सकता है।
  8.  इस उपकरण को असानी से स्थापित किया और चलाया जा सकता है।
  9.  एक उपकरण लगभग 15 साल तक कार्य करने में सक्षम है।
  10.  शुद्धिकरण उपकरण (purification plants) को बहुत ही सरलता से मिट्टी, पत्थर तथा पानी के टैंक की मदद से स्थापित किया  जा सकता है।
  11.  पश्चिम बंगाल के पुरूलिया व बर्दमान जिले के चार गांवों के लोग आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा स्थापित    इस  शुद्धिकरण उपकरण (purification plants) का लाभ उठाते हुए स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं।

राजेश कुंडू द्वारा रिपोर्ट

अगले लेख

  1. सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
  2. ‘भारत निर्माण’ की पहल से शराब की 5 दुकाने बंद (Bharat Nirman Yojana)
  3. चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Medical camps in Chikmangalore,Karnataka)
  4. अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
  5. सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
  6. डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
  7. राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
  8. विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
  9. ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
  10. गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood donation camps)
  11. 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
  12. युवाओं को स्वावलम्बी बना रहा श्री श्री कौशल विकास केन्द्र अम्बिकापुर (Skill training center in Ambikapur)
  13. बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
  14. लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
  15. पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)
  16. प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan Project Bengal in Hindi)