गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood Donation in Hindi)

देशभर में 66 से ज्यादा इकाइयों ने लगाए शिविर


द आर्ट आॅफ लिविंग (The Art of Living) के प्रणेता परम पूज्य श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) जी के 60वें जन्मदिवस (Birthday) पर हर बार की तरह इस साल भी संस्था की विभिन्न इकाइयों ने देशभर में 13 मई को सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य आयोजित किए। संस्था के स्वयंसेवकों ने रक्तदान (Blood Donation), पौधारोपण, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Free medical camps), सफाई अभियान, योग (Yoga) और महासत्संग (Maha Satsang) जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया। इस दौरान 66 से ज्यादा इकाइयों की ओर से आयोजित शिविरों में करीब 2567 यूनिट रक्त (Blood) एकत्रित किया गया।

 

  1. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 17 से ज्यादा केन्द्रों पर 866 से ज्यादा यूनिट रक्त (Blood) एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर पुरूलिया, कंगूरगची, सिन्थीमोर कोलकाता,  कोलकाता साउथ सिटी, सदर्न एवेन्यू, उत्तरी हावड़ा, दक्षिणी हावड़ा, सिलीगुड़ी, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, कांधी, बहरामपुर, मिदनापुर, खड्गपुर, सीरामपुर व दार्जिलिंग आदि स्थानों पर हुए। वहीं, जलपाइगुड़ी में सेवा सप्ताह के रूप में आयोजन किया गया। सायंकाल में सभी स्थानों पर सत्संग का आयोजन हुआ।

  2. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 स्थानों पर 173 से ज्यादा यूनिट रक्तदान (Blood donation) हुआ। गोरखपुर, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, झांसी आदि केन्द्रों पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp) आयोजित किए गए। वहीं, संत कबीर नगर, कुशीनगर, झांसी, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, फैजाबाद, मेरठ आदि स्थानों पर वृक्षारोपण, शरबत वितरण, सफाई अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त सभी स्थानों पर महासत्संग का आयोजन किया गया। 

  3. हरियाणा (Haryana) के 4 केन्द्रों पर 228 यूनिट रक्त (Blood) एकत्रित किया गया। इनमं पानीपत, कुरूक्षेत्र, रेवाड़ी, यमुनानगर आदि शामिल रहे। वहीं, हिसार में 50 से ज्यादा जरूरतमंदों को कम्बल बांटे गए। सभी केन्द्रों पर महासत्संग का अयोजन किया गया। 

  4. जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में उम्मेदनगर में 80 जरूरमंद बच्चों को छाते बांटे गए। वहीं, श्रीनगर के अनाथालय, बडगाम, जम्मू के इन्द्रचैक आदि स्थानों पर अन्नदान व अन्य प्रकार की सेवाएं दी गईं। 

  5. राजस्थान (Rajasthan) के 4 से अधिक केन्द्रों पर 558 से ज्यादा यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। ये रक्तदान शिविर बीकानेर, धीरजधाम, जयपुर, प्रतापनगर, कोटा आदि जगहों पर लगाए गए। मोलेला में 450 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

  6. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं दूसरे केन्द्र पर वृक्षारोपण भी किया गया।

  7. छत्तीसगढ़ के बगबहरा व अम्बिकापुर में 98 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं रायपुर में प्रकृतिक खेती कर रहे 100 किसानों को सम्मानित किया गया।

  8. महाराष्ट्र (Maharashtra) के 6 केन्द्रों पर 301 से ज्यादा यूनिट रक्तदान हुआ। ये आयोजन जालना, वासिम जेल, औरंगाबाद, सांगली, गोडेगांव आदि स्थानों पर हुए।

  9. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिन्दवाडा, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, ग्वालियर आदि स्थानों पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp) लगाए गए, जिसमें 150 से ज्यादा यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। छिन्दवाड़ा में गरीब बच्चों को कपड़े बांटे गए।

  10. पंजाब (Punjab) के बटाला व लुधियाना में भी रक्तदान शिविर लगाए गए। दिल्ली के द्वारका में 25 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। 

  11. वहीं अगर उड़ीसा (Odisha) की बात करें तो भुवनेश्वर में भी रक्तदान शिविर लगे। बिहार (Bihar) के पटना में 23 यूनिट रक्तदान (Blood donation) हुआ। हैदराबाद में 55 यूनिट रक्तदान (Blood donation) हुआ। मिदनापुर, सिक्किम, कुचबेहर, खनखुल हुगली, न्यू बर्राकपोर, रामपुरहाॅट, बीरभूमि, हावड़ा, मुर्शिदाबाद, 24 साउथ परगना में भी रक्तदान शिविर लगे।

कुशीनगर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तो झांसी में नशामुक्ति रैली निकाल मनाया श्री श्री का जन्मदिवस 
कुशीनगर। आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस पर शुक्रवार को 12 विद्यालयों के बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं, झांसी में नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया।

सेवा टाइम्स की और से संलग्न कर्ता:सेवा टाइम्स ग्रूप

 

अगले लेख

  1. सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
  2. ‘भारत निर्माण’ की पहल से शराब की 5 दुकाने बंद (Bharat Nirman Yojana)
  3. चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Medical camps in Chikmangalore,Karnataka)
  4. अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
  5. सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
  6. डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
  7. राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
  8. विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
  9. ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
  10. प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan project in West Bengal)
  11. 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
  12. युवाओं को स्वावलम्बी बना रहा श्री श्री कौशल विकास केन्द्र अम्बिकापुर (Skill training center in Ambikapur)
  13. अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean drinking water project)
  14. बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
  15. लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
  16. पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा हैए उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।

किसी भी सेवा प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने हेतु या जानकारी पाने हेतु संपर्क करे -

दूरभाष (फोन) - 080-67433615

इ मेल - sevareports@yltp.org

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------