चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Success Stories of Karnataka in Hindi)

चिकमंगलूर Chikmangalore (कर्नाटक)आर्ट आॅफ लिविंग (Art of Living) द्वारा 4 अप्रैल 2016 को चिकमंगलूर (Chikmangalore) में ग्रामवासियों हेतु प्रथम ‘प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम (First Aid training program) का आयोजन वेदवती नदी उद्धरण कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा रेड क्रॉस के चेयरमैन एवं अत्यंत लोकप्रिय डॉक्टर सुन्दरगौडे  ने किया। अच्छे स्वास्थ्य की ओर पहला कदम प्राथमिक चिकित्सा द्वारा ही है। सभी को इस सुविधा का लाभ अधिकतम मानवीय मूल्य सीख कर उठाना चाहिए।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री रेखा हुलियाप्पा गोडे थीं। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य ही जीवन है। हर किसी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। आपातकाल की स्थिति में सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और फर्स्ट ऐड ऐसे मौके पर मदद करेगा। हम नागराज जी को इसके लिए धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने इस के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन संपर्क सूत्र का शुभारम्भ किया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ.सी.एन वेंकटेश ने आर्ट आॅफ लिविंग (Art of Living) के साथ मिल कर ग्रामवासियों  को यह प्रशिक्षण (training) दिया। उन्होंने बताया की जब कहीं दुर्घटना घटती है तो पहला कार्य प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना ही होना चाहिए।


गाँव में मेडिकल सुविधाओं की कमी  के कारण, युवाओं को फस्ट ऐड सीखने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए एवं इससे सम्बंधित सूचना जनसामान्य तक पहुंचानी चाहिए। इस ज्ञान द्वारा कई लोगो का जीवन बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण (training) में सामान्य बीमारियों, गोखरू, आपातकालीन केस एवं सर्पदंश से निबटने के तरीके सिखाये। उन्होंने किसानो को मुफ्त फर्स्ट ऐड किट बांटे। (Free first aid kits were distributed to farmers)

संकलन कर्ता: दिलीप कुमार कोली

सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा हैए उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।

अगले लेख

  1. सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
  2. ‘भारत निर्माण’ की पहल से शराब की 5 दुकाने बंद (Bharat Nirman Yojana)
  3. अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
  4. सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
  5. डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
  6. राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
  7. विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
  8. ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
  9. प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan project in West Bengal)
  10. गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood donation camps)
  11. 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
  12. युवाओं को स्वावलम्बी बना रहा श्री श्री कौशल विकास केन्द्र अम्बिकापुर (Skill training center in Ambikapur)
  13. अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean drinking water project)
  14. बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
  15. लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
  16. पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)