साफ सफाई और परिवर्तन का उत्सव - गुरु माऊली उत्सव | (Guru mauli - Success stories Maharashtra)

आप महाराष्ट्र के निवासी हो कर आप वारकरियों की अंतःस्पर्शी भावपूर्ण यात्रा से अनभिज्ञ नहीं रह सकते|

हर वर्ष लाखों श्रद्धालू संत ज्ञानेश्वर एवं संत तुकाराम जी की पादुकाओं के साथ देहू एवं आलंदी (पुणे) से पंढरपुर तक की पैदल यात्रा करते हैं I

गुरु माऊली परियोजना

आर्ट ऑफ़ लिविंग, महाराष्ट्र YLTP टीम की ओर से विट्ठोबा प्रभू के सम्मान में आयोजित वार्षिक तीर्थ यात्रा से सम्बंधित एक उत्कृष्ट कदम है I पूर्ण श्रद्धा भाव से लाखों वरकरी इस यात्रा में शामिल होते हैं परन्तु अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं, लोगो में सजगता की कमी के कारण, उत्सव के पश्चात की स्थिति बहुत दुर्दशापूर्ण हो जाती है I

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग के कुछ टीचर्स एवं वालंटियर्स ने आगे बढ़कर इन पवित्र स्थानों की शुचिता और पवित्रता को बनाये रखने की जिम्मेदारी ली और इस सफाई अभियान के आयोजन के द्वारा औरों को भी प्रोत्साहित करने का निश्चय किया I इस वर्ष का हमारा गुरु माऊली परियोजना का अल्प कालीन लक्ष्य आलंदी और पंढरपुर क्षेत्र की सफाई रहा I

आलंदी की आश्चर्यजनक मुहीम

29 जून 2016 को लगभग 500 लोगों ने इकट्ठे हो कर मंदिर परिसर एवं इंद्रायणी नदी के तट के आस पास (के इलाके को साफ किया I लगभग 4.5 टन कचरा आर्ट ऑफ़ लिविंग के हमारे स्वयंसेवकों द्वारा उठाया गया I आलंदी की इस शुरुआत से प्रोत्साहित हो कर 1 जुलाई 2016 को एक और सफाई अभियान हडपसर ,पुणे के 100 स्वयंसेवकों द्वारा वारियों के जाने के बाद लगाया गया I

सफाई अभियान की अंतिम परिणति -  पंढरपुर

इन दोनों सफाई मुहिम की सफलतापूर्वक संपन्नता से प्रोत्साहित होकर लगभग 1000 लोगों ने 17 जुलाई 2016 को पंढरपुर के सफाई अभियान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया , और आश्चर्यजनक रूप से 120 टन कूड़ा , 5000 बैग में भर के मैदान से निकाला गया I हमने कई समूह बनाये हुए थे जो कि अपने नेता के कुशल निर्देशन में एक साथ कई जगह कार्य संभाल रहे थे I 150 स्वयंसेवको का एक अन्य समूह लोनंद से था एवं वहाँ की सफाई का कार्य संभाल रहा था I उसके उपरान्त नगरपालिका कचरे को आगे विकिरण के लिए अपने ट्रीटमैंट प्लांट में ले गयी I इस सफाई अभियान के उपरान्त एक साफ़ सुथरा बदबू रहित सुंदर शहर ,और देखने के लिए एक सुंदर परिदृश्य शेष बचा था I

माजी जिल्हापरिषद अध्यक्षा, सोलापूर ने कहा " आर्ट ऑफ लिविंग का  सेवाका यह उपक्रम देखके  में खुद अपने परिवार के साथ उनसे जुड़ गयी।  पूरा शहर स्वच्छ हो जाने के कारण हर साल होनेवाले  संक्रामक रोग यह साल  बिलकुल नजर नहीं आए।  "

तैयारियाँ

इस कार्यक्रम की तैयारियाँ अभियान के तीन माह पूर्व ही शुरू हो गई थी I जयंत भोले जी ने आठ अलग अलग जगहों पर प्रशिक्षण शिविर द्वारा लोगो को इस परियोजना के लिए तैयार किया था I कई अन्य स्वयंसेवको ने इस अभियान में लगने वाली सफाई सामग्री दान की I इस भव्य सफाई अभियान में भाग लेने के लिए लोग 600 किमि (सुदूर अमरावती, सोलापुर, अहमदनगर ,बीड, नासिक, जलगाँव, उस्मानाबाद ,सतारा और पुणे) तक की यात्रा करके वहाँ पहुंचेI

स्थानीय निवासियों, स्वयंसेवक, यहाँ तक की बच्चों ने भी आगे बढ़ कर इस में खूब हिस्सा लिया एवं योगदान दिया I यह वाकई एक मर्मस्पर्शी अनुभव था I कई लोगो ने बताया कि,

‘‘कई सालो से कूड़ा यूँ ही छोड़ दिया जाता था जिसको साफ़ करने में काफी समय लग जाता था, पर जो आर्ट ऑफ़ लिविंग ने किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ, प्रेरणास्पद एवं सच्ची सेवा है, हम दिल से आभारी हैं’’ I

आरन में संत सावंता माली का मंदिर है, भगवान विट्ठल की पादुकाओ को हर वर्ष आरण गाँव (जि.सोलापुर) ले जाया जाता है,1 अगस्त 2016 को इस साल वहाँ भी सफाई अभियान आयोजित किया गया I आज गुरु माऊली उत्सव एक संस्कृति व् ब्रांड नाम बन गया है I महाराष्ट्र में पवित्र स्थानों की कोई भी तीर्थ यात्रा हो, धार्मिक सम्मलेन हो अथवा कोई सामुहिक सभा हो, आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यकर्ता कार्यक्रम के बाद स्थल की स्वच्छता के पर्याय बन गए हैं I यह आने वाले समय में गाँवों को आत्म निर्भर बनाने की दूरगामी परिकल्पना को साकार करने की एक शुरुआत है

गुरु माऊली उत्सव – सच्चे मायनों में उत्सव !!!!

Success stories in hindi

सेवा टाइम्स की और से संलग्न कर्ता: सेवा टाइम्स

अगले लेख

  1. सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
  2. ‘भारत निर्माण’ की पहल से शराब की 5 दुकाने बंद (Bharat Nirman Yojana)
  3. चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Medical camps in Chikmangalore,Karnataka)
  4. अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
  5. सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
  6. डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
  7. राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
  8. विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
  9. ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
  10. गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood donation camps)
  11. 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
  12. अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean drinking water project)
  13. बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
  14. लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
  15. पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)
  16. प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan Project Bengal in Hindi)

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा हैए उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।

किसी भी सेवा प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने हेतु या जानकारी पाने हेतु संपर्क करे -

दूरभाष (फोन) - 080-67433615

इ मेल - sevatimes@yltp.org