उस परिवर्तन का सृजन करें जो आप देखना चाहते हैं

आर्ट आफ लिविंग प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न साधनों का योगदान करने का अवसर प्रदान करता है - आर्थिक सहयोग हो या शहर एवं ग्रामीण भारत में असंख्य सेवा प्रकल्पों के माध्यम से हो ।

अगर आप किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं  या किसी की मदद या देखभाल की सख्त आवश्यकता पर सहयोग  देना चाहते हैं तो आपका धन सही तरीके से खर्च होगा ।

हम आपको निमंत्रित करते हैं आपका समय एवं कौशल साझा करने के लिए क्योंकि आवश्यक बदलाव लाने के लिए आपका झुकाव एवं उत्साह ही एकमात्र आधार है।

 या तो आप अपने हाथों से एक घर का निर्माण कर सकते हैं या स्वच्छ पानीय जल का तोहफा उन लोगों को दे सकते हैं जिनके लिए जल अत्यंत मूल्यवान है या फिर अगर शिक्षण आपका प्रमुख गुण है तो आप पूरे देश में फैले हमारे किसी भी एक जनजातीय विद्यालय (कुल मिलाकर 118) में अध्यापन कर सकते हैं या आधारभूत स्तर पर काम कर सकते हैं एवं समुदाय को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में सहयोग दे सकते हैं।

संकल्प लें .....साझा करें, जब आप साझा करते हैं तो आप प्राप्त भी करते हैं । अगर आप दान देना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें ।

स्वयं सेवा के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें : webteam.intl@gmail.com