संक्षिप्त विवरण

हमारे प्राकृतिक संसाधन अनियंत्रित गति से प्रदूषित हो रहे हैं | वर्तमान स्थिति ऐसी दयनीय है कि, हम शुद्ध वायु , स्वच्छ पेय-जल और रसायन -मुक्त उत्पादों के लिए तरस रहे है | ऐसा पर्यावरणीय - पतन, मात्र प्राणियों के अस्तित्व के लिए ही नहीं बल्कि, हमारी अर्थ-व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी चुनौती है |

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की परिकल्पना से प्रेरित होकर, हम इस भयंकर स्थिति में परिवर्तन करना चाहते हैं| संपूर्ण विश्व के स्वयंसेवियों ने कई गंभीर और बृहद पर्यावरणीय संकटों से जूझने के लिए अनेक परियोजनायें आरंभ की है | इन परियोजनाओं में प्रमुख हैं , बड़े स्तर पर वृक्षारोपण ,जो” मिशन ग्रीन अर्थ ‘ के अंतर्गत आता है, सूखी नदियों को पुनर्जीवित करना, प्रदूषित नदियों की साफ- सफाई, मंदिरों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन तथा प्राकृतिक एवं जैविक कृषि व्यवस्था, जो मिट्टी की गुणवत्ता बचा सके | हमारी अधिकांश परियोजनायें मुख्यतः प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और ग्रामीण जीवन- शैली के संरक्षण के इर्द -गिर्द ही कार्यरत है |

पर्यावरण सुरक्षा

 

पर्यावरण बचाएं

नदियों को बचाने, और अधिक पेड़ लगाने तथा पर्यावरण कि सुरक्षा से संबंधिक प्रयासों में आप हमारी सहायता कर सकते हैं|

48 नदियों देश की जल सम्बन्धी समस्याओं से निपटने के लिए 48 नदियों और उनकी सहायक नदियों का पुनरुद्धार किया जा रहा है|

 

हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी ही है - विश्व के नागरिक होने के नाते यह हमारा सबसे पहला कर्तव्य है। यदि हम पर्यावरण की देख भाल करेंगे टोमयह भी हमारी देख भाल करेगा और यह हमारे जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि तथा आनंद लाएगा ।

- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

प्रभाव

81 करोड़ वृक्ष 

विश्व भर में लगाए गए

 

2,2 लाख किसान 

प्राकृतिक खेती तकनीक में प्रशिक्षित किए गए

 

48 मुख्य नदियाँ 

व उनकी सहायक नदियों का पुनरुद्धार किया जा रहा है

 

512 टन कचरा 

यमुना सफ़ाई अभियान में निकाला गया

 

43,980 स्वच्छता अभियान 

सफलतापूर्वक सम्पन्न किए गए

 

18 कचरा प्रबंधन संयंत्र 

महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित किए गए

 

11,600 किलो 

प्रतिदिन कचरा संसाधन क्षमता है इन संयंत्रों की

 

सामाजिक पहल के प्रति बहु आयामी दृष्टिकोण ने अनेकों जीवन बचाए हैं , अनेकों चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी है तथा सामाजिक समूहों को विकास का अनुभव कराया है । सेवा के प्रत्येक कार्य की परिकल्पना समर्पित विश्लेषण , विचारवान सावधानीपूर्वक, मानवता व मानव मूल्यों को अग्रणी रख कर की जाती है ।

आपके सहयोग से हम और भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं

सामाजिक पहल के प्रति बहु आयामी दृष्टिकोण ने अनेकों जीवन बचाए हैं , अनेकों चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी है तथा सामाजिक समूहों को विकास का अनुभव कराया है । सेवा के प्रत्येक कार्य की परिकल्पना समर्पित विश्लेषण , विचारवान सावधानीपूर्वक, मानवता व मानव मूल्यों को अग्रणी रख कर की जाती है ।

हमें सम्पर्क करें

info@projects.artofliving.org+91 80 67433684

 
द आर्ट ओफ़ लिविंग इंटर्नैशनल सेंटर, 21 वां किलोमीटर, कनकपुरा रोड, उदयपुरा, बंगलूरू दक्षिण, कर्नाटक, भारत 560082