हैप्पीनेस कार्यक्रम किस प्रकार लोगों के जीवन में परिवर्तन ला रहा है, इस पर विश्व के प्रसिद्ध प्रकाशनों में संपादित लेख


यदि आप प्रसन्न, शांत और केंद्रित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो इस चक्र को तोड़ पाना काफी कठिन हो सकता है। 

यदि आप को लगता है कि आप निराशा के चक्रव्यूह में डूब रहे हैं, उस समय इससे बाहर निकलने की इच्छा मात्र ही काफी नहीं होती। आपको यह भलीभांति ज्ञात होता है कि उस समय आपको अपनी जीवनशैली में कुछ विशेष परिवर्तन करने की आवश्यकता है।

ऐसे समय में योग, शक्तिशाली श्वास प्रक्रियाओं, ध्यान और व्यवहारिक ज्ञान के द्वारा, आर्ट ऑफ़ लिविंग का हैप्पीनेस कार्यक्रम आपको एक खुशहाल जीवन जीने में आपकी सहायता करता है, जिसकी आप सदैव कल्पना करते रहे हैं।

हैप्पीनेस कार्यक्रम किस प्रकार आपकी सहायता करता है

दीर्घकालिक प्रसन्नता

स्वयं को शक्तिशाली बनाने के लिए व्यवहारिक उपकरणों द्वारा आप ये सीख पायेंगे कि मन को शांत कैसे बनाएं और किस प्रकार एक संपूर्ण जीवन जियें। तभी आप दैनिक जीवन की बढ़ती हुई चुनौतियों के साथ भी शान्ति और उल्लास का अनुभव कर सकते हैं।

अपने सभी संबंधों में सहजता से जुड़ें

यह कार्यक्रम न केवल आपको अपने अंतर्मन से जोड़ने में सहायक है | यह आपको दूसरों के साथ भी सहजता से जुड़ने में सहायक होता है, जिससे आप अपने पुराने और नए मित्रों के साथ और अधिक सुखद, अधिक विश्वसनीय और सुदृढ़ सम्बन्धों का आनंद ले सकते हैं।

जीवन भर के लिए योग-साधना सीखें

एक नयी जीवनोपयोगी एवं प्रभावशाली दिनचर्या सीखें, जिससे आप अपने दैनिक जीवन को और अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं | कार्यक्रम के पश्चात, अपने योगाभ्यास को सुदृढ़ करने और साधना को नियमित बनाये रखने हेतु आप साप्ताहिक सामूहिक अभ्यास समूह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। 

कुशल जीवन प्रशिक्षकों द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली कार्यक्रम

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांतिदूत के साथ-साथ हैप्पीनेस कार्यक्रम और सुदर्शन क्रिया के जनक भी हैं !

कई वर्षों तक ध्यान साधना सिखाने के बाद गुरुदेव ने हैप्पीनेस कार्यक्रम का आरम्भ किया। हैप्पीनेस कार्यक्रम का आधार  एक शक्तिशाली श्वसन प्रक्रिया "सुदर्शन क्रिया" है जो लोगों को प्रभावी रूप से तनाव कम करने और सहज ही गहरे ध्यान में ले जाने में सक्षम है।

विश्व भर में लाखों लोगों ने, जिसमें विश्व की बड़ी कंपनियां, ओलंपिक प्रतिभागी, व्यावसायिक स्कूल और बहुत सी कंपनियों के कार्याध्यक्षों ने सुदर्शन क्रिया के प्रभाव को पहचाना है।

हमारी सहयोगी उपक्रम जैसे कि आई.ए. एच. वी. इसी पद्धति का उपयोग करके जरूरतमंद लोगों के लिए अनेकों उत्थान-कार्यक्रमों का निष्पादन करते हैं। युद्ध से लौटे हुए सैनिकों, कमजोर विद्यार्थियों, कारावास बंदियों और आपदा पीड़ितों, इन सभी वर्ग के लोगों ने अभिघात और तनाव से राहत का अनुभव किया है।

अब भारत वर्ष में हैप्पीनेस कार्यक्रम के हज़ारों प्रशिक्षक हैं, जिनमें से अधिकतर स्वयंसेवी के रूप में इन कार्यक्रमों के संचालन में अपना समय निवेश करते हैं। अतः आप हज़ारों केंद्रों में से किसी भी केंद्र में हैप्पीनेस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं, हो सकता है कि ऐसा एक केंद्र आपके निकट ही स्थित हो।

आर्ट ऑफ़ लिविंग का हैप्पीनेस कार्यक्रम : एक अनूठा प्रभावशाली संयोजन

हैप्पीनेस कार्यक्रम तीन या छह दिनों में संचालित होता है। इससे होने वाले कुछ अद्वितीय लाभ इस प्रकार हैं :

अतिशीघ्र एवं प्रभावशाली रूप से अपना तनाव कम करें !

अपनी श्वास की शक्ति से

हैप्पीनेस कार्यक्रम में आपको श्रृंखलाबद्ध रूप से कई योग-आधारित श्वास प्रक्रियाएं सिखाई जाएँगी, जिनके द्वारा आप अपने मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं, चिंता और खिन्नता से मुक्ति पा सकते हैं और स्वयं की मनःस्थिति को पुनः सकारात्मक बना सकते हैं। 

ध्यान साधना को सुगम बनाएं

सुदर्शन क्रिया द्वारा

क्या आपने कभी ध्यान-अभ्यास का प्रयास किया है, और क्या आप मन की चंचलता के कारण निरुत्साहित हैं? हैप्पीनेस प्रोग्राम के केंद्र में स्थित सुदर्शनक्रिया, एक सरल परन्तु अत्यंत शक्तिशाली श्वास प्रक्रिया है, जो आपको सहज ही गहरे ध्यान में ले जाती है।  

जीवन में क्षमता बढ़ाएं

मन:शक्ति द्वारा

मन की प्रकृति को भली प्रकार समझ लेने पर आपको जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण की प्राप्ति होती है। इसके कारण आप दैनिक जीवन के उन विषयों के प्रति भी शांत रह पाते हैं पहले जिनसे आप सहज ही निराश, आतुर या चिंतित हो जाते थे।

गहरे विश्राम का अनुभव करें

योग और निर्देशित ध्यान के माध्यम से

हमारी अति सरल पद्यति का आनंद लें  .. अच्छे स्वास्थय, केंद्रित मन और विश्राम के लिए आप अपनी दिनचर्या में कुछ सरल योग आसन सम्मिलित कर सकते हैं. अपने आंतरिक सौन्दर्य के दर्शन हेतु कुछ विशेष निर्देशित ध्यान।

एक तीन दिवसीय कार्यक्रम, और जीवनभर की ख़ुशी

 

एक ऐसा दैनिक अभ्यास पाएं, जिसे आप घर पर कर सकते हैं

हमारी ३-दिवसीय "खुश रहने की कला" नामक कार्यशाला का उद्देश्य है आपको शक्तिशाली श्वास तकनीकों से लैस करना, जिनका अभ्यास आप अपने दैनिक जीवन में घर पर रहकर कर सकते हैं। शोध कर्ताओं ने पाया है कि इस अभ्यास के पहले दिन ही आपका हानिकारक "कोर्टिसोल" स्तर 50% से भी अधिक कम हो जाता है और दैनिक अभ्यास के द्वारा इसका स्तर निरंतर कम होता जाता है। इस कार्यशाला में हम आपको एक सरल और प्रभावशाली श्वास अभ्यास सिखाएंगे जिसके करने से आप अपने तनाव से मुक्त हो कर अपना प्रत्येक दिन एक अभूतपूर्व ताजगी, आत्मविश्वास और ख़ुशी के साथ प्रारम्भ कर सकेंगे।

साथ ही: आप जीवन भर के लिए साप्ताहिक अभ्यास समूहों और वैश्विक आध्यात्मिक समुदाय का अंग बन सकते हैं।

3 दिवसीय "हैप्पीनेस प्रोग्राम" के साथ ही शुरू होती है आपकी जीवन पर्यन्त आध्यात्मिक यात्रा। आप विश्व भर में कहीं भी आर्ट ऑफ़ लिविंग केंद्रों में होने वाले साप्ताहिक सुदर्शन क्रिया अभ्यास समूहों में जीवन भर निःशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।

साथ ही आप समविचार, सकारात्मक और दयाशील व्यक्तियों के समुदाय का हिस्सा भी बन सकेंगे, जो सदैव आपकी सहायता करने के लिए तत्पर और आपके साथ आध्यात्मिक प्रगति करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस कार्यशाला में आप ऐसे घनिष्ठ मित्र भी पाएंगे जो जानते हैं कि इस कार्यक्रम का सर्वाधिक लाभ कैसे लें और उनके साथ अभ्यास करके आप भी अपने जीवन में सर्वोत्तम को प्राप्त कर सकते हैं।

आएं, अपनी जीवन यात्रा को साझा करें और अपने आप को ख़ुशी में सराबोर कर दें।

आइये, आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा प्रस्तुत श्वसन क्रियाओं की शक्ति को जानें !
70 स्वतंत्र शोध-अध्यन सुदर्शन क्रिया और उससे सम्बंधित अभ्यासों पर प्रकाशित

तनाव को दूर करने से लेकर बेहतर विश्राम तक, इन तकनीकों का आपकी जीवनशैली पर एक बेहतर और निश्चित प्रभाव होता है।

चार महाद्वीपों में किये गए शोध एवं पत्रिकाओं में छपे 70 से अधिक स्वतंत्र शोध कार्यों में यह पाया गया कि "आर्ट ऑफ़ लिविंग" के "हैप्पीनेस प्रोग्राम" में सिखाई जाने वाली सुदर्शन क्रिया और उससे सम्बंधित श्वसन प्रक्रियाओं का जीवन पर वृहद प्रभाव पड़ता है।

हैप्पीनेस प्रोग्राम के बारे में लोगों का क्या कहना है?

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

अपने जीवन को उस प्रकार से जीने के लिए तैयार हो जाइए,जैसे कि आप सदैव से चाहते थे

आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस प्रोग्राम में भाग लें और दीर्घकालिक प्रसन्नता पाने के लिए अपने भीतर प्रभावशाली कौशल को विकसित करें

  • शक्तिशाली सुदर्शन क्रिया और इससे संबंधित योगिक श्वसन तकनीकों के द्वारा श्वास के रहस्यों का अन्वेषण करें,जो तनाव को कम करती है,ऊर्जा के स्तर को बढ़ाती है और आपके मन को एक स्पष्ट एवम् सकारात्मक अवस्था में स्थापित करती है।
  • अपने मन और भावनाओं को नियंत्रित करें।तनाव से छुटकारा दिलाने वाले व्यवहार को विकसित करें,जो जीवन को एक परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है और निराशा,अधीरता एवम् अन्य कठिन भावनाओं को अधिक प्रभावशाली तरीके से संभालने में मदद करता है।
  • जीवनभर लाभ प्रदान करता है - श्वसन तकनीकों में एक विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करें, जो जीवनभर आपको लाभ प्रदान करेंगी और जिनका अभ्यास आप घर पर भी कर सकते हैं।

The Easy Breathing Technique That Can Lower Your Anxiety 44%

"many people reported better sleep, improved self-awareness, and even fewer PMS symptoms"

Six months later, their anxiety scores had decreased by about 44%, and many no longer qualified for a clinical diagnosis. Scores on a comprehensive measure of psychological symptoms—including depression, phobias, and hostility, among others—also fell by 45%.

Read Full Article »

Breathing is the New Yoga! 9 Shortcuts to Calming Anxiety

Sudarshan Kriya’s engagement of the parasympathetic nervous system can rebalance brain chemistry.

In scientific terms, a controlled breathing practice cuts into stress hormones, dances with our nervous system, and regulates the oxygen, CO2, and pH levels in our blood. It has therapy potential against depression, anxiety, and PTSD. In sidewalk terms, breathing lets us get a grip.

Read Full Article »

An Incredible Alternative to Mindfulness You Never Heard Of

"Does meditation make you anxious or mad? Here's a science backed alternative."

"We keep seeing more studies demonstrating how mindfulness meditation can change the brain, make us feel better, and generally improve our lives. That’s great. But what if it doesn’t work for you? Maybe the practices that were supposed to take you to a calm place made you feel anxious or irritable. Your skin crawls, you have ants in your pants, and you swing between anxiety attacks and rage. Not exactly Zen."

Read Full Article »

Breathing Lessons

"A yoga-based technique that targets healing and stress is gaining favor"

Students of the Art of Living program say the breathing technique can bring greater awareness, a fuller and happier life, less stress, greater mental focus, and a bevy of other health benefits. – Los Angeles Times

Read Full Article »

Seeking Bliss Among the Honks and Hisses

"rejuvenating participants physically, mentally and emotionally" - Sri Sri Ravi Shankar in the NYT

“People who have a lot to do in life, they have a greater need to meditate. When you live in the middle of this hustle-bustle, and you have a lot of responsibilities and demands on you, you naturally have a greater longing for it.” – Sri Sri Ravishankar, New York Times

Read Full Article »

How Meditation Transformed This Entrepreneur’s Approach To Work And Life

“It changed my life literally overnight.” ~Louis Gagnon, CEO of MyBrainSolutions

Louis Gagnon, CEO of MyBrainSolutions and former executive at Audible Inc., ... shared his view that we can only reach our highest potential as individuals and leaders if we find peace of mind.

Read Full Article »

Emperor of Air

"Art of Living may be the fastest growing spiritual practice on the planet"

If you try to understand things through experience, the proof is in the pudding. You do the practice and the stress leaves you and you feel better. It promises a very satisfying and immediate thing. You can feel better without relying on someone else to explain it rationally and without relying on the promise of heaven later.

Read Full Article »

Art of Living on CNN Project Life

“Life Changing”

“Meditation is like a mental workout. The more you exercise these parts of the brain, the healthier and happier your mindset will be.”

Read Full Article »

Take a Deep Breath

"just as emotions impact how people breathe, how they breathe can also impact their emotions"

The breathing technique Shankar teaches is based on the notion that just as emotions impact how people breathe, how they breathe can also impact their emotions. By controlling their breath, the idea goes, people can counter their stress and recover from natural disasters and violent surroundings.

Read Full Article »

Yogic Breathing: What are the benefits?

"not only aims to remove day-to-day stresses, but also target negative emotions you may not know are still affecting you"

A specific kind of yoga called Sudarshan Kriya is in the limelight. Focused on breathing, this form has been shown to provide relief from depression and has even shown promise in reducing symptoms of post-traumatic stress disorder in veterans, according to a recent study in the Journal of Traumatic Stress.

Read Full Article »

Here’s Why Meditation Is So Amazing For Your Mental Health

“impressive results”

“A study done on this specific type of meditation showed that it was able to alleviate stress-related disorders, including post-traumatic stress disorder and depression, because of the way it affects the parasympathetic nervous system (responsible for moderating heart rate and hormone release), and curbs the body’s stress response.”

Read Full Article »